पाली जिला मुख्यालय पर स्थित रामदेव रोड़ स्थित महात्मा गांधी कालोनी
में शाम 6 बजे के करीब एक युवक हेलमेट पहने अपने जैकेट्स में तलवार छुपा कर बाइक पर पहुंचा ओर घर में घुसकर सास ससुर ओर पत्नी पर तलवार से घातक हमला कर दिया।
जिससे पुरे इलाक़े में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।ओर पुरे क्षेत्र में करीब 30मिनिट तक अफरा तफरी का माहौल बना दिया।घटना की जानकारी लेने पर पता चला कि अजय नामक युवक पत्नी को नही भेजनें से सास ससुर ओर पत्नी से नाराज़ चल रहा था। तीनों घायलों को
परिजन बांगड हास्पिटल लेकर पहुंचे।जहा से प्राथमिक उपचार कर सास व ससुर को जोधपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है। वही पत्नी का इलाज बांगड हास्पिटल में जारी है सी ओ सिटी मदन सिंह ने बताया की नाकाबंदी
कर आरोपी की सघनता से तलाश की जा रही है।टोल नाकों की CCTVखंगाले जा रहें हैं। परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********
