in

मुजाहिद ए मिल्लत पीर सैय्यद गुलाम मोहम्मद हबीबी जन्नत नशीं

पाली/धाम नगर उड़ीसा हजरत पीरे ए तरीकत

पीर सैय्यद गुलाम मौहम्मद हबीबी मुजाहिद ए मिल्लत कादरी सज्जादा नशीन खानका ए कादरीयां हबीबीयां धाम नगर शरीफ उड़ीसा का कजा ए इलाही से इंतकाल फरमाकर बारगाह ए खुदा में जन्नतनशीं हो गये है।इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैयह राजेऊन अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने हबीब के सद्का ए तुफैल से जन्नत में

आला मकाम अता फरमाए आमीन। आपके मुरीदीन व अहले खानदान को सब्र ए जमील अता फरमाए।आपने अपनी जिंदगी अल्लाह ओर उसके रसूल के बताए हुए राहे रास्त में शरीयत की पाबंदी के साथ गुजारी ओर तरीकत पर रहकर अपने मुरीदीन को नेकी ओर ईमान पर रहने ओर जिंदगी गुज़र बसर करने का पैगाम आम किया।

आपके मुरीदीन मुल्क ए हिंदुस्तान के साथ साथ अरब मुमालिक में भी हजारों की तादाद में बैत है। अल्लाह रब्बुल इज्जत मुजाहिद ए मिल्लत को आला से आला मकाम अता फरमाए आमीन।

आपके जनाजें का तदफिन का ऐलान बाद में किया जाऐगा। मुरीदीन तदफिन में शिरकत कर मुशीर्द के हक में दुआएं खैर करे।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*********

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली:बांडी नदी प्रदूषण पर सख्त हुए सेवानिवृत्त जस्टिस संगीत लोढ़ा, ट्रीटमेंट प्लांट व औद्योगिक क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण।

सादड़ी के आसपास की गौशालाओं को मिलेगा प्रवासियों का सहयोग, बेसहारा गोवंश को भी संभालेंगे