पाली ब्रेकिंग न्यूज नया बस स्टैंड सुमेरपुर मार्ग पर चौपहिया वाहन में भिड़ंत होने
से मौक़े पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया।घटना आगे चल रहे चौपहिया वाहन RJ 22GB6434 के अचानक महिला के आगे आने से वाहन चालक ने ब्रैक लगाने से पीछे चल रहे चौपहिया वाहन कार नंबर RJ22 CA4032 के चालक ने ब्रैक की हुएं वाहन के पीछे टक्कर लगने
से भिड़ंत हो गई। मौके पर दोनों वाहन चालक आपस में उलझते नज़र आऐ।ओर क्षतिग्रस्त वाहन को मरम्मत करवाने की बात पर उलझते रहें। मौके पर जमा भीड़ ने समझाईश करने के प्रयास किए।मगर RJ22 GB 6434 नंबर वाहन चालक मौके से वाहन लेकर रवाना हो गया।
यातायात नियमों के तहत चौपहिया वाहनों की गति शहरी क्षेत्रों में लिमिट रफ़्तार से होनी चाहिए।ओर एक दुसरे वाहन के बीच भी निर्धारित डिस्टेंस व गति से वाहन चलाना चाहिए।
जिससे इस प्रकार की घटना से बचा जा सके।ओर राह चलते पैदल आमजन भी सुरक्षित रहें। *RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********

