पाली जिला मुख्यालय पर आज सेशन कोर्ट प्रांगण में नववर्ष कलैंडर
RJ22 News का भव्य विमोचन कानूनविद वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट मोहम्मद साबीर खान व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भागीरथ सिंह रूपावास एंव एडवोकेट सैय्यद इंसाफ एडवोकेट किरण सिंह पंवार एडवोकेट योगेन्द्र सिंह सोलंकी एडवोकेट अरविंद सिंह पुनायता एडवोकेट पुरण प्रकाश परिहार श्रवण सिंह सोनाई एडवोकेट विनोद कुमार कंडारा एडवोकेट दिनेश सैन एडवोकेट हीरालाल एंव एडवोकेट संतोष वैष्णव द्वारा किया गया। RJ22 News के चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने बताया कि नववर्ष के मौके पर उपयोगी सालाना कलैंडर की 7000कोपी मुद्रित करवा कर सरकारी उपक्रमों व शिक्षण संस्थानों व प्रतिष्ठानों ओर दुकान
मकानों सहित खेल प्रतियोगिता आयोजकों को निशुल्क वितरित किया जाएगा।इस विमोचन कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद साबीर खान व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भागीरथ सिंह रूपावास ने बताया कि RJ22 News चैनल हमेशा पारदर्शी व निष्पक्ष ओर सच्ची ख़बर आमजन तक साफ सरल भाषा में पहुंचाता है।ओर निडरता के साथ जिले सहित देश व प्रदेश की खबर देता है। एडवोकेट सैय्यद इंसाफ व एडवोकेट अरविंद सिंह पुनायता ने बताया कि RJ22 News सटीक खबरों के माध्यम से समाज के दबे कुचलें वर्गों व सामाजिक कार्यक्रम एवं जनहित की सुचना देने में नंबर वन चैनल के रूप में जाना जाता है।सभी साथी एडवोकेट ने विमोचन में उपस्थित रह कर विमोचन किया।इस सालाना कलैंडर के विमोचन जिन जिन भामाशाहों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जो सहयोग रहा उन सभी का RJ22 News के चीफ़ ब्यूरो मौहम्मद जाहिद गौरी व एम डी अकरम खान सहित रिपोर्टर यशवंत सोनी निज़ाम तंवर किशनदास सागरिका जैन विशाल पांडे चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने आभार व्यक्त किया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

