पाली। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था मुस्लिम युवा फाउंडेशन, पाली के पांचवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक सराहनीय पहल की गई। संस्था द्वारा शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए “स्वच्छ पाली, स्वस्थ पाली” कार्यक्रम का भव्य आयोजन मस्तान बाबा दरगाह के समीप किया गया।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने शिरकत की। उनके साथ स्वास्थ्य अधिकारी कलीम अशरफ, मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई, भाजपा नेता जहीर मकरानी, अजीज कोहिनूर, ताराचन्द चंदानी, अब्दुल रज्जाक चढ़वा और अजीज फौजदार जैसे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वच्छता ही सेवा का संदेश
नगर निगम आयुक्त और अन्य वक्ताओं ने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि:
कचरा हमेशा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें।
सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करें।
प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर ने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है। फाउंडेशन का लक्ष्य युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर उनमें सेवा भावना पैदा करना है। प्रवक्ता सदाकत अंसारी ने बताया कि इस अभियान को स्थानीय नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला।
इनकी रही मौजूदगी
इस गौरवशाली अवसर पर सत्तार पठान, जाकिर गौरी, फकीर मोहम्मद, सत्तार भाटी, अयूब सुलेमानी, रमजान सामरिया, सलीम हबीबी, खालिद कादरी, अबुबकर,परवेज अंसारी, मो. यासीन, गौश मोहम्मद,मोहसिन, इस्माइल गोरी, समीर गौरी,हसन भाटी,हाफिज तहसीन, गुड्डू रामपुर, जावेद जिलानी,रिजवान चढ़वा,हुसैन अजमेरी, सद्दाम सिलावट, साबिर भाटी,हाजी इरफान, मो.साजिद,हसन JM, मकबूल अहमद, साहिल नागौरी सहित फाउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य युवा उपस्थित रहे।
