पाली/अहमदाबाद ** अखिल भारतीय अब्बासी भिश्ती समाज वेलफेयर एसोसिएशन
अहमदाबाद के भव्य कार्यक्रम में अब्बासी समाज के बाडी बिल्डर गोल्डन मैन अब्दुल जावेद उर्फ मोनू अब्बासी ओर पाली युवा अब्बासी भिश्ती
समाज के सदर मोहम्मद आरिफ अब्बासी ओर समाजसेवी मोहम्मद यासीन अब्बासी का वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर अहमदाबाद अब्बासी समाज के सदर ने बताया कि
अब्दुल जावेद उर्फ मोनू अब्बासी ने बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आल ओवर प्रतियोगिता सैकेंड ओर 75 किलों भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर अब्बासी समाज का नाम रोशन किया है।
जिस पर पुरे अखिल भारतीय अब्बासी भिश्ती समाज को फख्र है। अधिवेशन में पुरे देश के अलग-अलग हिस्सों से आए अब्बासी भिश्ती समाज ने जावेद उर्फ मोनू अब्बासी का सम्मान किया ओर मुबारकबाद दी।
ओर युवा जावेद उर्फ मोनू अब्बासी के रोशन मुस्तकबिल की दुआएं की।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********
