in

बांगड़ कॉलेज के छात्रों का दल माउंट आबू भ्रमण पर रवाना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निंबाड़ा ने दिखाई हरी झंडी

पाली | 17 जनवरी 2026 पाली के बांगड़ महाविद्यालय में शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को NSUI से जुड़े छात्र-छात्राओं का एक बड़ा समूह तीन बसों के माध्यम से माउंट आबू भ्रमण के लिए रवाना हुआ।

सांस्कृतिक जुड़ाव है मुख्य उद्देश्य

इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता विकास राठौड़ ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की ऐतिहासिक और प्राकृतिक जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र देश की गौरवशाली संस्कृति से सीधे तौर पर जुड़ पाते हैं और उनमें सामाजिक समरसता की भावना विकसित होती है।

जिलाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

भ्रमण दल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और पर्यटन आधारित ज्ञान भी छात्र जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। निंबाड़ा ने सभी छात्र-छात्राओं के सुरक्षित और सुखद सफर की कामना की।

ये रहे मौजूद

इस रवानगी के दौरान महेश बागोरिया, नरेश चौधरी, जयेश चौहान, राहुल भाटी, ऋतिक बंजारा, भावना पंवार, दिव्या, सुमन सहित बांगड़ कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ उपस्थित रहे। पूरा परिसर छात्र एकता और यात्रा के उत्साह के नारों से गूंज उठा।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए एक आकर्षक ‘न्यूज हेडलाइन इमेज’ का प्रॉम्प्ट तैयार करूँ या इसे प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) के प्रारूप में बदल दूँ?

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई ने 7नं फ़ार्म पर फर्ज़ी दस्खतों से आपत्ति दर्ज कर मतदाताओं के नाम काटे जाने पर जताया विरोध निष्पक्ष जांच की मांग की

गोल्ड मेडल विजेता अब्दुल जावेद उर्फ मोनू अब्बासी ओर युवा अब्बासी समाज सदर का हुआ शानदार स्वागत