in

पाली में विदेशी नागरिकों को ढूंढने के लिए जारी सर्च अभियान के दौरान एसपी ने बिजनेसमैन की ली मीटिंग, पाली में लॉन्ग टर्म विजा पर रह रहे हैं 28 पाकिस्तान।

जम्मू कश्मीर  के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाली पुलिस अलर्ट मोड पर है जिले में बाहरी देश का नागरिक तो नहीं रह रहा इसको लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। तीन-चार दिनों से होटल ढाबों और धर्मशालाओं की जांच की जा रही है वहीं शहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

इसके तहत रविवार दोपहर को जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई।जिसमें फैक्ट्री संचालकों व्यापारियों को बुलाया गया। जिन्हें संबोधित करते हुए एसपी चुनाराम जाट ने कहा कि उनके प्रतिष्ठान में कौन-कौन मजदूर काम कर रहे हैं वे उनके डॉक्यूमेंट की जांच करवाए। जिससे पता चल सके की कोई पाकिस्तान, बांग्लादेश का नागरिक तो यहां काम नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि वह अपने प्रतिष्ठान मकान में सीसीटीवी कैमरे भी सुचारू रूप से चले इसकी व्यवस्था करें, उन्हें यह भी कहा गया कि कोई बाहरी व्यक्ति यहां अवैध रूप से रह रहा है तो उसकी जानकारी मिलते ही पुलिस से शेयर करें। बैठक में एसपी विपिन कुमार शर्मा को सिटी उषा यादव, सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी, कोतवाल अनिल बिश्नोई, सदर थाना प्रभारी सहदेव चौधरी, औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित, उद्यमी विनय बम, एसपी चोपड़ा, प्रवीण कोठारी, अशोक लोढ़ा, सलीम सागर सहित कई उद्यमी और व्यापारी मौजूद रहे।

बता दे की पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार की ओर से 27 अप्रैल डेडलाइन जारी की गई थी। जिसके तहत सभी राज्यों की सरकारे को भी केंद्र की ओर से आदेश दिए गए थे कि वह अपने यहां जांच करें ताकि पता चल सके की कोई बाहरी देश का नागरिक हो तो उसे वापस उसके देश भेजा जा सके।

पाली में लॉन्ग टर्म विजा पर 28 पाकिस्तान 

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पानी में लंबे समय से 28 पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म विजा पर रह रहे हैं जिसमें 26 पुरुष और दो महिलाएं हैं, उनको किसी तरह का खतरा नहीं है उन्हें पाकिस्तान नहीं भेजा जा रहा।

शहीद भगत सिंह कॉलोनी पहुंचा पुलिस दल 

रविवार शाम को सिटी उषा यादव के नेतृत्व में एक दल पाली के मंडिया रोड स्थित सहित भगत सिंह आवासीय कॉलोनी पहुंचा । जहां उन्होंने बंद पड़े मकान की चेकिंग की और यहां रहने वालों के दस्तावेज चेक किये । ताकि पता चल सके की कोई बाहरी व्यक्ति तो नहीं रहता।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान।

पूर्व मंत्री पर टूटा दुखों का पहाड़, अस्पताल में पत्नी ने तोड़ा दम; अभी ED की कस्टडी में हैं महेश जोशी।