in

जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान।

जोधपुर। क्षेत्र के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास की तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और 35 से अधिक दमकल वाहनों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद फैक्ट्री से काले धुएं का घना गुबार आसमान में दूर तक दिखाई दिया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसपास का पूरा इलाका धुएं से ढक गया था। धमाकों की आवाजें सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

सूत्रों के अनुसार, आग बासनी क्षेत्र की गली नंबर छह में स्थित मरुधरा इंडस्ट्रीज नामक केमिकल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी। आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद कई फायर टेंडरों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने में काफी समय लगने के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि, आग के चलते फैक्ट्री में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री के मालिक भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन पूरे घटनाक्रम ने औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में AIMIM पाली द्वारा कैंडल मार्च सोमवार को।

पाली में विदेशी नागरिकों को ढूंढने के लिए जारी सर्च अभियान के दौरान एसपी ने बिजनेसमैन की ली मीटिंग, पाली में लॉन्ग टर्म विजा पर रह रहे हैं 28 पाकिस्तान।