जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ दिनों तक कमी बनी रहेगी, लेकिन 27 जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो 30 जुलाई तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र (सर्कुलेशन सिस्टम) बना हुआ है। इसके प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इससे पहले 22 और 23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 23 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम केन्द्र ने बताया कि 24 से 26 जुलाई के बीच भी राज्य के कई हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बीच मंगलवार को अलवर और दौसा जिले में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अलवर में 64 मिमी और दौसा जिले के लवान क्षेत्र में 80 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
लोगों को सलाह दी गई है कि आगामी दिनों में मौसम विभाग के अपडेट्स पर नजर रखें और आवश्यक सतर्कता बरतें।