पाली। जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (SP) पूजा अवाना ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। SP कार्यालय पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया। कार्यालय में एएसपी शर्मा ने उनकी अगवानी की।
पदभार संभालने के बाद SP अवाना मीडिया से भी रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि पाली जिले में संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और साइबर क्राइम पर नियंत्रण लाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
SP अवाना ने कहा कि आमजन की सुरक्षा, महिला अपराधों पर रोकथाम और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को जनसहयोग से और मजबूत बनाया जाएगा।
पाली जिले में पूजा अवाना के एसपी पद संभालने से नए ऊर्जा और सख्त कानून व्यवस्था की उम्मीद की जा रही है।