जयपुर। प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ी पहल की है। अब राज्य के हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी गई है। इसके साथ ही दो नए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9256001930 और 9257510100 भी आमजन के लिए जारी किए गए हैं।
डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इन हेल्पलाइन नंबरों को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अब अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अकाउंट की हैकिंग, या मोबाइल फोन गुम होने जैसी घटनाओं का शिकार होता है, तो वह इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से सीधे साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकता है।
तेजी से होगी कार्रवाई
शिकायत प्राप्त होने के बाद साइबर हेल्प डेस्क द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में पीड़ितों को उनकी राशि वापस दिलाने में भी सहयोग मिलेगा।
संदिग्ध नंबरों और फर्जी अकाउंट्स पर लगाम
हेल्प डेस्क की सहायता से संदिग्ध नंबरों को ब्लॉक, गुम मोबाइल की ट्रेसिंग, और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
पुलिस की इस पहल से आम नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा की दिशा में बड़ा सहारा मिलेगा और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।