in

पाली: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में AIMIM पाली द्वारा कैंडल मार्च सोमवार को।

पाली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पाली इकाई द्वारा सोमवार शाम एक कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष सैय्यद आसिफ खान के नेतृत्व में यह मार्च मस्तान बाबा से शुरू होकर सूरजपोल तक निकाला जाएगा।

सैय्यद आसिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंडल मार्च का उद्देश्य आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और देश की एकता एवं अखंडता का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि यह हमला हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर सीधा हमला है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

उन्होंने सभी पालीवासियों से अपील की कि इस मार्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देश विरोधी ताकतों को यह दिखा दें कि भारत का हर नागरिक एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्पित है।
केंडल मार्च को लेकर जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन, सोजत विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज, पाली विधानसभा अध्यक्ष गुलाम हुसैन, पाली शहर अध्यक्ष निजाम खान सोढा तैयारियो मे लगे हुए है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फालना : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला मौन जुलूस, शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि।

जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान।