जोधपुर। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए किडीज एकेडमी स्कूल, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-9 परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने संदेश दिया कि जैसे हम अपनी माँ से प्रेम करते हैं, उसी तरह हमें प्रकृति और पेड़ों से भी प्रेम करना चाहिए।
विद्यालय के संस्थापक महेंद्रसिंह राजपुरोहित एवं मीनाक्षी कौशिक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। ये हमें न केवल प्राणवायु (ऑक्सीजन), फल और छाया देते हैं बल्कि औषधीय गुणों और लकड़ी का भी स्त्रोत हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए।
इस कार्यक्रम में भाजपा कुड़ी मंडल अध्यक्ष दिनेशसिंह राजपुरोहित, भाजपा नेता किशोरसिंह बेरावत, किशनदान चारण, हर्ष पटेल, स्कूल प्रिंसिपल बबली कुमारी, कोऑर्डिनेटर शिल्पा राजपुरोहित, शिक्षिकाएं ललिता, विक्टोरिया, करण सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया।