पाली जिले से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां एक 5 साल की मासूम बच्ची सांप के डसने से गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर पहुंच गई है। घटना 27 जुलाई की रात की है, जब बलदों की ढाणी (केरला) निवासी अनिता पुत्री बुधाराम अपने परिजनों के साथ घर में सो रही थी। रात करीब 3 बजे, अचानक सांप ने अनिता के कान पर डस लिया।
अनिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जागे और जब उन्होंने लाइट जलाकर देखा, तो सांप को रेंगते हुए जाता देख सभी के होश उड़ गए। तुरंत बच्ची को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां ट्रॉमा वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे PICU वार्ड में शिफ्ट किया गया। बीते तीन दिन से उसका इलाज जारी है लेकिन हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर है।
अनिता तीन बहनों में दूसरी संतान है। बच्ची की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार इस मुश्किल घड़ी में केवल अपनी बेटी के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।
⚠️ RJ22 न्यूज की सभी से अपील:
बारिश के इस मौसम में सांप व करंट से जुड़ी घटनाएं अधिक सामने आती हैं। कृपया:
सोते समय कमरे की साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखें
अंधेरे में न चलें, टॉर्च का उपयोग करें
बच्चों को अकेला न छोड़ें
बिजली उपकरणों और खुले तारों से दूर रहें
एक छोटी सी सावधानी, बड़े हादसे को टाल सकती है।
RJ22 न्यूज अनिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।