पाली। पाली जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक शाम 5:00 बजे मंथन टॉकीज परिसर स्थित Balaji Add Film Studio में रखी गई है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों विशेषकर 19 अगस्त (विश्व फोटोग्राफी दिवस) को लेकर अहम चर्चा की जाएगी। एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य लक्ष्मी नारायण सेन ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य फोटोग्राफर समुदाय के हितों की रक्षा करना, समय-समय पर प्रशिक्षण व जानकारी संबंधी कार्यक्रम आयोजित करना और नए फोटोग्राफर्स को मंच देना रहेगा।
सेन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से फोटोग्राफर समुदाय को एकजुट रहने का अवसर मिलता है और नए सदस्य भी प्रेरित होते हैं।
बैठक की तैयारी में लक्ष्मी नारायण, लछू भाई, स्वरूपसिंह, इस्माइल गोरी, पुरुषोत्तम, अरविंद मकवाना, लक्ष्मण गर्ग, राकावत प्रहलाद, राजू परिहार, रमेश गुजरिया सहित समस्त फोटोग्राफर जुटे हुए हैं।
एसोसिएशन ने सभी फोटोग्राफरों से समय पर उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है ताकि सामूहिक रूप से निर्णय लिए जा सकें और कार्यक्रम की योजना को अंतिम रूप दिया जा सके।