in

पाली: रेखा सोलंकी के नेतृत्व में रॉयल रजवाड़ी लहरिया सावन उत्सव हुआ संपन्न, 150 से अधिक महिलाओं ने राजस्थानी संस्कृति के रंग में डूबकर किया उत्सव का आनंद।

पाली। सावन के पावन अवसर पर पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित मसाला मजेस्टि रेस्टोरेंट में “रॉयल रजवाड़ी लहरिया सावन उत्सव” हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम की आयोजिका रेखा सोलंकी रहीं, जिन्होंने पारंपरिक तिलक लगाकर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

इस सांस्कृतिक आयोजन में 150 से 200 महिलाओं ने भाग लिया और राजस्थानी गीतों पर पारंपरिक नृत्य कर उत्सव की रौनक बढ़ाई। रेखा सोलंकी, जो कि मानव विकास सेवा संगठन से भी जुड़ी हैं, ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभाओं को उभारना है।

कार्यक्रम के अंत में रेखा सोलंकी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम का आभार जताया।

कार्यक्रम में ये प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे:

श्री भंवरनाथ जी योगी, श्री महावीर जी जैन (जोधपुर), गंगाराम जी डाणी, मनोज सोलंकी, राजेश बोहरा, प्रियंका बोहरा, ट्विंकल सोलंकी, दीपिका अरोड़ा, राकेश कुमावत, पीयू भाटी, श्रीमती सुनीता जी चारण (जयपुर), रूपा सालेचा, अरविन्द राजपुरोहित, बिट्टू आर्टिस्ट सहित मानव विकास सेवा संगठन के सदस्यगण।

प्रतियोगिता विजेताओं की सूची:

मिस सावन: कृष्ण शर्मा (सोजत)

मिसेज सावन: रेखा प्रजापत

ब्यूटीफुल लुक: खुशबू वैष्णव

बेस्ट रैंप वॉक: हेलिना सोलंकी, खुशी सांखला

बेस्ट डांस: अन्नू प्रजापत, निकिता राठौर

Futra बाईसा: तनिषा शर्मा

नखराली बाईसा: प्रांजल प्रजापत

आयोजन में सहयोग: अमन पंवार, करण कुमावत और रोहित का सराहनीय योगदान रहा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक 30 जुलाई को, विशेष कार्यक्रम व विश्व फोटोग्राफी दिवस को लेकर चर्चा।