पाली, सांडेराव – कस्बे के बस स्टैंड पर रामदेव मंदिर के सामने स्थित “जीतू मोबाइल” शॉप में मंगलवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ किया।
दुकान मालिक अशोक मालवीय ने बताया कि वह रोज की तरह सोमवार रात 9 बजे दुकान बंद कर घर गया था। सुबह सूचना मिलने पर जब वह दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे मिले और कई मोबाइल व रिपेयरिंग के लिए आए टैबलेट व अन्य सामान गायब था।
सूचना मिलते ही सांडेराव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दो–तीन संदिग्ध चोरी करते नजर आए हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।