फालना, 26 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा खुडाला फालना के अध्यक्ष फ़िरदोश खान सिलावट के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर तिरंगा रैली निकाली जिसमें इस हमले के विरोध में पाकिस्तान के झंडे जलाए गए, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए और शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खुडाला फालना के सैकड़ों मुस्लिम समाजबंधु ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बाँध कर शांतिपूर्ण जुलूस के रूप में रवाना हुए। जुलूस फालना की महादेव गली से कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए फालना में व्यास चौराहा हॉस्पिटल के पास पहुंचा। जहाँ सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस सिलावट, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष अब्दुल गनी कुरैशी, हाजी सत्तार मोहम्मद सिलावट, हाजी अल्लाह नूर जी, फालना सदर साबिर मोहम्मद छिपा, साकिर सिलावट, इसाक कुरैशी, हाजी लाल मोहम्मद कुरैशी, मोहम्मद अली सिलावट, जावेद सिलावट, छोटू भाई चड़वा, साबिर सिलावट, वसीम कुरैशी, अब्बास कुरैशी, सिराज कुरैशी, हाजी कुरैशी, हाजी अयूब शेख, हाजी अल्लाह बेली कुरैशी, हाजी सदिक कुरैशी, खलील अहमद कुरेशी, जमाल भाई पठान, सत्तार भाई पठान, पूर्व सदर हाजी सत्तार मोहम्मद पठान, कमालुद्दीन कुरैशी, सरफराज कुरैशी, रेहान खान सिलावट, गुलाब नबी कुरैशी, अमन सिलावट, मोहम्मद सलीम सिलावट, फरहान कुरैशी, अबरार कुरैशी, अब्दुल सलाम कुरैशी, आवेश खान, भमु भाई, हसन अली, इमरान पठान, आमीन पठान, आसिफ कुरेशी भाजपा मंडल अध्यक्ष, देवेन्द्र सिद्धावत जिला मीडिया प्रभारी, गिरीश अग्रवाल, जगदीश सोनी, कैलाश जोशी पार्षद, महेंद्र शर्मा, कुलदीप बग्गा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, रुपाराम चौधरी, लविश कुमावत, कल्पेश शर्मा, चंपालाल जी भाटी, महिपाल परमार, नरेश वछेटा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में सभी समाज के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस मोके पर बुजुर्गों ने कहा कि निर्दोषों का खून बहाना मानवता के विरुद्ध सबसे बड़ा अपराध है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा की और देश में शांति, सौहार्द तथा भाईचारे को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया।
शहरवासियों ने मुस्लिम समाज की इस एकजुटता और मानवता के प्रति उनके इस संदेश का स्वागत किया।