पाली, 14 मई —पाली शहर की होनहार छात्रा कशिश गहलोत ने सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों में 96.6% अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे शहर और परिवार का नाम रोशन किया है। कशिश की इस उत्कृष्ट सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
कशिश गहलोत की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से उनके घर में खुशी का माहौल है। माता श्रीमती हेमा गहलोत और पिता श्री अमर गहलोत की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही है। उन्होंने बताया कि कशिश शुरू से ही पढ़ाई में अत्यंत गंभीर और अनुशासित रही है।
इस उपलब्धि पर न सिर्फ परिवार, बल्कि रिश्तेदारों, मित्रों और समाज के गणमान्यजनों ने भी कशिश को बधाइयों और शुभकामनाओं से नवाजा। सोशल मीडिया पर भी उन्हें ढेरों संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
कशिश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और नियमित अध्ययन को दिया। उसने बताया कि प्रतिदिन की पढ़ाई को नियमित रूप से करना और समय का सही प्रबंधन ही उसकी सफलता की कुंजी रहे हैं।
पाली शहर कि इस होनहार प्रतिभा का इस तरह की सफलता अर्जित करना और देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। कशिश अब आगे की पढ़ाई में विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं और देश की सेवा के लिए कार्य करने का सपना देखती हैं।