पाली ज़िले के सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब फलोदी से पुणे जा रही जाखड़ ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार सभी यात्री समय रहते बाहर निकाल लिए गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में आग इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जैसे ही ड्राइवर और यात्रियों ने धुआं उठता देखा, तुरंत बस को हाईवे किनारे रोक दिया गया। चालक की सूझबूझ और यात्रियों की सतर्कता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन दल को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर भेजा गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में करीब 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की तत्परता और लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और शॉर्ट सर्किट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।