जोधपुर। दर्पण सिनेमा के पीछे बने फुटवियर गोदाम में अचानक लगी आग ने दुकान के ऊपरी तल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। फुटवियर व्यवसायी असलम अली के अनुसार, नीचे के दुकान व कार्यालय में कामकाज चल रहा था, तभी ऊपर से जलने की तीखी बदबू आई। जैसे ही उन्होंने ऊपर का रुख किया, लगी हुई आग ने पूरे गोदाम को घेर लिया।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। लगभग 25–30 मिनट के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गोदाम व उसमें रखे छत्तीसरी पार्सल, स्टॉक एवं सामान भस्म हो चुका था। दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मालिक असलम अली ने बताया कि गोदाम में रखे नए एवं तैयार पैक किए हुए फुटवियर जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि 10 से 12 लाख रुपए का सीधा नुकसान हुआ है। “यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ 5–10 मिनट और लेट हो जातीं तो आग पड़ोसी दुकानों तक भी फैल सकती थी,” उन्होंने कहा।
वहीं, दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द कार्रवाई न होने पर दक्षिणी व्यापार सड़क क्षेत्र में स्थित कई अन्य दुकानें भी खतरे में आ सकती थीं। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस-फायर सर्विस संयुक्त जांच कर रही है।