in

पाली मुस्लिम समाज मनाएगा आज हजरत फय्याजुल मलिक शाह दातार रहमतुल्लाह अलैह कचहरी वाले बाबा का सालाना उर्स 

पाली। आज शुक्रवार को हजरत फय्याजुल मलिक शाह कचहरी वाले बाबा का 717 वा सालाना उर्स मुबारक आज को बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया जाएगा ।

दरगाह कमेटी सेकेट्री मोहम्मद फिरोज ने बताया गुरुवार शाम की अशर की नमाज के बाद उर्से मुबारक की झंडे की रस्म अदा की गई इस अवसर पर दरगाह कमेटी द्वारा दरगाह गद्दीनशीन मोहम्मद हुसैन रिजवी हबीबी की अगुवाई में सदर मोहम्मद अयूब व मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगो द्वारा झंडे की रस्म अदा की गई अरकीनो द्वारा लंगर तकसीम किया गया व ईशा की नमाज के बाद सन्दल की रस्म अदायगी की गई ।

इस अवसर पर मौलाना मुज्जफर हुसैन साहब , पाली शहर कांग्रेस बाजार मंडल अध्यक्ष शकील अहमद नागौरी , पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज , मुस्लिम समाज जॉइन्ट सेकेट्री हसन भाटी , मोहम्मद फरीद , हाजी मेहबूब अली रंगरेज , हाजी सलीम अली सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

शुक्रवार को सुबह फज्र की नमाज के बाद तिलावते कुरान के साथ क़ुरआन ख्वानी होगी व दोपहर को 3 बजे छिपो के माहीला बास से हाजी हुसैन भाई सुरती व मोहम्मद इमरान मोतीवाला के द्वारा अकीदतमंदों व मोमिनो के साथ जुलूस के रूप में चादर दरगाह शरीफ में चादर पेश की जाएगी

अशर की नमाज के बाद खत्म ख़्वाजगान पड़ा जाएगा ।

दरगाह के गद्दीनशीन बाबा मोहम्मद हुसैन रिजवी हबीबी ने बताया उर्स मुबारक के अवसर पर हिंदुस्तान के मशहूर मारूफ सूफी कव्वाल इकवाल रमजान फरीदी मध्य्प्रदेश जावरा वालो की शानदार कव्वाली का प्रोग्राम होगा इस अवसर पर हिंदुस्तान के मशहूर नात खा बुलबुले राजस्थान पाली के हाजी मोहम्मद शरीफ रिजवी के सरपरस्ती में मुकामी नात ख़्वानो द्वारा सना ख्वानी का प्रोग्राम होगा जिसमें

बाद नमाज ईशा दरगाह परिसर में पाली के मशहूर नात खाव्वन मोहम्मद शरीफ रिजवी , फिरोज हशमती , फिरोज अशरफी , सहित कई नात खानो द्वारा नाते पाक का नजराना पेश कर मोमिनो के दिलो को बागे मदीना बनाएंगे ।

कार्यक्रम की निजामत अजमद अली अमजद करेंगे ।

इस अवसर पर दरगाह कमेटी सदस्यों द्वारा व्यवस्था बनाने के साथ दरगाह गद्दीनशीन बाबा मोहम्मद हुसैन रिजवी हबीबी व मेहमाने खुशुशी का दस्तारबंदी व गुलपोशी कर इस्तकबाल किया जाएगा ।

दरगाह कमेटी सदर मोहम्मद अयूब हबीबी , ने बताया की दरगाह कमेटी के सेकेट्री मोहम्मद फिरोज दुला , नेतृत्व में मोहम्मद अफजल छपारा मोहम्मद नोशाद जी बी , जुबेर परवाज H M ,असलम खिलेरी , मोइन हबीबी , आरिफ लोहार ,आसिफ मिस्कीन , इमरान मोतीवाला , जावेद मोतीवाला , मोइन लोहार युनुश भाटी ,इत्यादि कमेटी के कार्यकर्ता जोर शोर से उर्स मुबारक के कार्यक्रमों में व्यवस्था बना कर उर्स कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है ।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर: तेली 53 गौत्र समाज की अनुकरणीय पहल,171 युनिट रक्तदान किया।

RJ22 NEWS 16 MAY 2025 LATEST HEADLINES TODAY