in

भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर: तेली 53 गौत्र समाज की अनुकरणीय पहल,171 युनिट रक्तदान किया।

पाली जिला के चंडावल कस्बे में एक विशाल रक्तदान शिविर कार्यवाहक सदर सुल्तान लाहौरी व वरिष्ठ समाजसेवी व प्रभारी मेहमूद भाई कबाड़ी की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें 171 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।

रक्तदान शिविर को कामयाबी की मंजिल तक ले जाने में तैली तिरेपन गौत्र के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में सचिव दिलदार अली सोलंकी कोषाध्यक्ष निजामुद्दीन उपाध्यक्ष सादिक खां बाबू जी मलण हाजी इब्राहिम रहमान खान सुलेमान खां सिकन्दर गौरी हरियामाली सफी जी तंवर दीन मौहम्मद हाजी फकीर खान सिकंदर बागडी सहित तैली तिरेपन गौत्र समाज के सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई।

शिविर प्रभारी मेहमूद भाई कबाड़ी ने शिविर के आयोजन को देश के वीर सपूतों को समर्पित कर बताया कि शिविर आयोजित कर आमजनता को रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना ओर रक्तदान शिविर में हिस्सेदारी बढ़ाने की बात कही। कबाड़ी ने सभी रक्तदाताओं व तेली समाज का आभार जताया।

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संगीत समारोह में घुसा सांड, मचा हड़कंप – वायरल वीडियो ने उठाए सुरक्षा पर सवाल।

पाली मुस्लिम समाज मनाएगा आज हजरत फय्याजुल मलिक शाह दातार रहमतुल्लाह अलैह कचहरी वाले बाबा का सालाना उर्स