पाली जिला के चंडावल कस्बे में एक विशाल रक्तदान शिविर कार्यवाहक सदर सुल्तान लाहौरी व वरिष्ठ समाजसेवी व प्रभारी मेहमूद भाई कबाड़ी की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें 171 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।
रक्तदान शिविर को कामयाबी की मंजिल तक ले जाने में तैली तिरेपन गौत्र के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सचिव दिलदार अली सोलंकी कोषाध्यक्ष निजामुद्दीन उपाध्यक्ष सादिक खां बाबू जी मलण हाजी इब्राहिम रहमान खान सुलेमान खां सिकन्दर गौरी हरियामाली सफी जी तंवर दीन मौहम्मद हाजी फकीर खान सिकंदर बागडी सहित तैली तिरेपन गौत्र समाज के सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई।
शिविर प्रभारी मेहमूद भाई कबाड़ी ने शिविर के आयोजन को देश के वीर सपूतों को समर्पित कर बताया कि शिविर आयोजित कर आमजनता को रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना ओर रक्तदान शिविर में हिस्सेदारी बढ़ाने की बात कही। कबाड़ी ने सभी रक्तदाताओं व तेली समाज का आभार जताया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****