in

पाली में सिंदूर शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन, मातृशक्ति ने दिखाई देशभक्ति की अद्भुत मिसाल।

RJ22 News: संवाददाता यशवंत राज सोनी की रिपोर्ट।

पाली। 20 मई 2025 (मंगलवार): पानी दरवाजा स्थित लक्ष्मी मंडपम, वैंकटेश मंदिर के सामने, आतंकवाद के विरुद्ध और पहलगाम हमले के विरोध में “सिंदूर शक्ति संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

यह आयोजन भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन और पराक्रम के सम्मान में विविध महिला संगठनों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत की महिला समन्वय संयोजिका पुष्पा जी जांगिड़, सेवा भारती की जिला संयोजिका पूजा जी भाटी, भारतीय सिंधु सभा महिला मंत्री कोकिला बेन, दुर्गा वाहिनी, तथा अन्य महिला संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत पानी दरवाजा स्थित लक्ष्मी मंडपम से हुई, जहाँ से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो पाली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा से पहले मातृशक्ति ने समाज और दुनिया को यह सशक्त संदेश दिया कि मातृशक्ति न केवल राष्ट्र रक्षा में भागीदार है, बल्कि उसमें अग्रणी भूमिका निभाने को भी तैयार है।


ऑपरेशन सिंदूर” के संदर्भ में यह बताया गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने दुश्मन के नाइन टेरेरिस्ट कैम्प्स को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर भारत के सैन्य पराक्रम को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया। इससे यह संदेश गया कि भारतीय महिलाएं भी सेना में अद्वितीय साहस और नेतृत्व क्षमता का परिचय दे रही हैं।


सिंदूर शक्ति संगम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को एकजुट कर राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और समाज में देश के प्रति समर्पण की ज्वाला को प्रज्वलित करना है

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीआईडी जोधपुर की वीर विस्फोटक स्वान जूली का निधन, पुलिस लाइन में हुआ अंतिम संस्कार।

पाली: एसबीआई के बाहर स्कूटी से नगदी भरा बैग चोरी, पुलिस कि तत्परता से कुछ घंटों में पकड़े गए आरोपी।