in ,

पाली: एसबीआई के बाहर स्कूटी से नगदी भरा बैग चोरी, पुलिस कि तत्परता से कुछ घंटों में पकड़े गए आरोपी।

पाली। मंडिया रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर खड़ी स्कूटी से नगदी से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस की मुस्तैदी से महज कुछ घंटों में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने 21 वर्षीय सूरज पुत्र ताराचंद (निवासी मस्तान बाबा ओड बस्ती) और 26 वर्षीय तुलसाराम उर्फ तूफान उर्फ जीतू साटिया पुत्र मोहनलाल (निवासी मुलियावास) को दबोच लिया।

6.27 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद

तुलसाराम के कब्जे से चोरी गया 6.27 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 3,000 रुपये पेंट, एयर बैग और बीयर खरीदने में खर्च कर दिए थे। यह राशि गुलजार चौक निवासी महावीर हार्डवेयर के मालिक हितेश जैन की थी, जो मुंबई में फ्लैट खरीदने के लिए रुपये भेजने वाले थे।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

एसपी चुनाराम जाट के अनुसार, दोनों आरोपी दिहाड़ी मजदूर हैं और सोमवार को मंडिया रोड एसबीआई के बाहर चाय की थड़ी पर बैठे थे। उसी दौरान हार्डवेयर व्यापारी के मुनीम बैंक से रुपये निकालकर स्कूटी की डिक्की में बैग रखकर चले गए। इसी दौरान आरोपियों ने डिग्गी का लॉक तोड़ कर 6.30 लाख रुपये चुरा लिए।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

वारदात के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को पकड़ लिया। तुलसाराम बैग लेकर अपने घर मुलियावास चला गया था, जहां उसकी बहन ने उसके नए बैग पर सवाल उठाया तो वह बोला  कि उसके पास बहुत पैसा है जिसमें से वह बहन को भी देगा।

टीम ने दी सफलता

कोतवाल अनिल विश्नोई के निर्देशन में उप निरीक्षक आनंद सिंह, एएसआई भंवरू ढाका, हेड कांस्टेबल संजय रेवाड़, कांस्टेबल जितेंद्र बागौरा, महेश कुमार, प्रेम सुख शर्मा, अमित चौधरी, दयालराम, रमेश बंजारा और गिरधारी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मुनीम की चूक से डेढ़ लाख रुपये छूटे

हड़बड़ी में मुनीम करीब डेढ़ लाख रुपये एटीएम में ही छोड़ आए थे, जिन्हें बाद में बैंक ने व्यापारी को सौंप दिया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में सिंदूर शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन, मातृशक्ति ने दिखाई देशभक्ति की अद्भुत मिसाल।

जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी: सुरक्षा एजेंसियों ने की चप्पे-चप्पे की तलाशी, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला।