in

पाली शहर में खुले नाले फिर बने हादसे का कारण, बाइक सहित गिरे दो युवक निगम की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- जल्द ढकवाए जाएं नाले।

पाली। शहर के मंडियां रोड पर शनिवार को एक गंभीर हादसा उस समय होते-होते टल गया जब दो युवक बाइक सहित खुले नाले में गिर गए। यह घटना बाबा रामदेव मंदिर के आगे की एक गली में हुई। गली के किनारे बने खुले नाले से गुजरते समय बाइक असंतुलित हो गई और दोनों युवक बाइक सहित नाले में जा गिरे।

घटना के बाद आस-पास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद बाइक को भी नाले से बाहर निकाला गया। दोनों युवकों के शरीर पर नाले की गंदगी लग गई थी, जिसे पानी डालकर साफ किया गया। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम ने नालों की सफाई तो करवा दी है, लेकिन उन्हें ढकवाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई जा रही। मंडियां रोड सहित शहर के कई इलाकों में खुले पड़े नाले आमजन के लिए खतरा बने हुए हैं।

स्थानीय निवासी बोले:

खुले नालों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अगर बच्चे या बुजुर्ग, इसमें गिर जाएं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। निगम को चाहिए कि जल्द से जल्द इन नालों को ढकवाया जाए।”

जनहित में मांग:

नगर निगम प्रशासन से क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि हादसों से बचाव के लिए मंडियां रोड सहित शहर के अन्य खुले नालों को तुरंत प्रभाव से ढकवाया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रहस्यमयी घटना: नाग-नागिन को अखिलेतियां करते देखा ग्रामीणों ने, मच गया हड़कंप!

अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी ने की शहादत की रात की तैयारियां