पाली। ग्राम भोजावास वोपारी/बेरा हनुमान सागर 05 जुलाई 2025 हेमंत वैष्णव के बेरा पर मआज सुबह एक अजीबोगरीब और रहस्यमयी दृश्य देखने को मिला, जब स्थानीय लोगों ने एक नाग और नागिन को खेतों के पास खुले में अखिलेतियां करते हुए देखा। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों सर्प एक-दूसरे के चारों ओर लिपटे हुए नाच जैसी क्रिया कर रहे थे। इस दृश्य को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शी जगदीश प्रसाद ने बताया, “ऐसा नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा। दोनों सांप मानो कोई रीतिरिवाज निभा रहे हों। यह नज़ारा लगभग 40 मिनट तक चला।”
इस घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे शुभ संकेत मान रहे हैं, तो कुछ इसे नागों की पूजा का प्रतीक बता रहे हैं।
यह नाग-नागिन का प्रजनन काल हो सकता है, जिसमें वे इस तरह की गतिविधि करते हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो चुका है और लोग इसे चमत्कारिक घटना के रूप में देख रहे हैं।