in

अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी ने की शहादत की रात की तैयारियां

*अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी ने मेडिकल किट अखाड़ों में किए वितरण*
पाली जिला मुख्यालय पर मोहर्रम पर अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी के सदर इंसाफ भाई सोलंकी ने बताया कि जंग ए करबला की याद को ताजा करने अखाड़ा मीर अज़ीम घोसीवाडा़ अखाड़ा मीर अज़ीम जंगीवाडा व अखाड़ा मीर अज़ीम नाडी मौहल्ला व अखाड़ा मीर अज़ीम ग़रीब नवाज़ कालोनी ओर अखाड़ा शेख चिराग नवलखा रोड़ व अखाड़ा शेख चिराग भैरुघाट ओर अखाड़ा मीर अज़ीम राम-रहीम कालोनी के तमाम उस्तादों को मेडिकल किट सौपा।ओर तमाम अखाड़ों के प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो उसके इंतेजामात कमेटी ने जिला प्रशासन से मांग कर बांगड़ अस्पताल से 2एंबुलैस मय स्टाफ की तैनाती एक केरिया दरवाजा व दुसरी जंगीवाडा क्षेत्र में तैनात करवानें के आदेश करवाऐं। अखाड़ों के खेलने के दौरान अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी के सभी पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में अखाड़ों के सहयोग में रहेंगे। सैक्रैर्टरी हाजी शोकत शाह अशरफी ने बताया कि आज हज़रत आली मक़ाम के जांनिसारों की याद में शहादत की रात मनाई जाएगी। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम प्रशासन की ओर से किए जाएंगे। सभी मुस्लिम भाईयों से अपील है अमन-चैन ओर भाईचारे के साथ यादें हुसैन में शिरकत कर सच्चे हुसैनी होने का किरदार निभाए।
आज सभी अखाड़े अपने अपने क्षेत्र में खेलेंगे ओर कल 6जुलाई 2025को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली शहर में खुले नाले फिर बने हादसे का कारण, बाइक सहित गिरे दो युवक निगम की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- जल्द ढकवाए जाएं नाले।

पाली शहर में मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और आस्था के साथ निकाला गया,जाकिर हुसैन मार्ग पर उमड़ा जनसैलाब।