*शहादत की रात जंग ए करबला की याद को ताजा कर दिया अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब*
पाली जिला मुख्यालय पर आज पाली शहर में मोहर्रम पर हज़रत आली मक़ाम इमाम हुसैन की शहादत की याद ओर जंग ए करबला के शोहदों को सलाम पेश करतें पाली शहर के तमाम अखाड़ों के उस्तादों ने अपने अपने खलीफा भंडारी ओर पट्टों के साथ एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखा कर आली मक़ाम के काफिलें की शहादत को सलाम किया।इस मौके पर सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।ओर हर तरफ दलीम खीर व शबील शर्बत बनाकर कर फातिहा खानी कर तक्सीम किया गया। सभी क्षैत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।वही अखाड़ों की जगह जगह दस्तारबंदी की गई। अखाड़ों के प्रदर्शन को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से मेडिकल स्टाफ सहित 2एंबुलैस भी पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रही।कही कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।ओर कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ।देर रात तक अखाड़ों का दौर जारी था।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News