in

सोजत: मोहर्रम के मौके ताजिए पर चढ़े सेहरे, याद-ए-हुसैन में हलीम और छबील का वितरण।

सोजत। मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर नगर में धार्मिक श्रद्धा और अकीदत के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार सांय नगर के विभिन्न पांच मुस्लिम मोहल्लों में मोहर्रम अपने-अपने मुकाम पर खड़े किए गए, जहां ढोल-ताशों की गूंज के साथ सेहरे चढ़ाए गए। मुस्लिम समाज के लोगों ने कर्बला के शहीदों की याद में हलीम (विशेष पकवान) और छबील (मीठा जलपान) तैयार कर वितरित किया।

नगर के शेखों का बास नयापुरा, मुरीदों की मस्जिद के पास, जम्मल कुआं, हाडिया कुआं व जैतारणिया बास (सिपाहियों का मोहल्ला) में मोहर्रम अपने अपने मुकाम पर लाए गये। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए। मोहर्रम की व्यवस्थाओ मे हाडिया कुआं मेहरों का बास में लाइसेंसधारी बाबू खां मेहर, सिपाहियों के बास में इंसाफ खां सिपाही, जम्मल कुएं में सैय्यद वाजिद अली, मुरीदों के मोहल्ले में सैय्यद जुल्फिकार अली तथा शेखों का बास नयापुरा में हाजी मोहम्मद आरिफ शेख की अगुवाई मे मोहर्रम कमेटीयो ने व्यवस्थाए सम्भाली।

इस अवसर पर समाज के युवाओं व बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। जगह-जगह पर शहादत-ए-हुसैन की याद में हलीम व छबील का आयोजन कर आमजन में तकसीम (वितरण) किया गया। मोहर्रम को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध किए गए थे।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रात भर खेले अखाड़े जंग ए करबला के जांनिसारों की सलाम पेश

जोधपुर: हज 2026 फार्म प्रक्रिया जल्द शुरू, आवश्यक दस्तावेज अभी से तैयार रखें – आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर।