in

जोधपुर: हज 2026 फार्म प्रक्रिया जल्द शुरू, आवश्यक दस्तावेज अभी से तैयार रखें – आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर।

जोधपुर। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई (रजि.) के अध्यक्ष हाजी सय्यद आरीफ अली ने जानकारी दी है कि हज 2026 के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। उन्होंने हज का इरादा रखने वाले सभी आवेदकों से ज़रूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखने की अपील की है।

सोसायटी के सचिव हाजी शहजाद अंसारी ने बताया कि फार्म भरने के लिए पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक अनिवार्य है। साथ ही निम्न दस्तावेज भी आवश्यक होंगे:

बैंक खाता

पैन कार्ड

आधार कार्ड

मशीन पठनीय पासपोर्ट

सफेद बैकग्राउंड वाले पासपोर्ट साइज के फोटो

नामेनी का नाम, पता व मोबाइल नंबर

ज़ोया एस.टी.डी., चांद शाह तकीया, सोजती गेट में सेंट्रल हज कमेटी मुंबई की गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षित विशेषज्ञों के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म निशुल्क भरे जाएंगे और राजस्थान स्टेट हज कमेटी, जयपुर को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने की समुचित व्यवस्था की गई है। यह जानकारी सोसायटी के उपाध्यक्ष जनाब मशरूर खान ने दी।

वरिष्ठ सदस्य गुलाम शफदर ने बताया कि सोसायटी की ओर से घर बैठे ऑनलाइन फार्म भरवाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए। इसके लिए आवेदक मो. 9001466212 पर संपर्क कर अपना पता और मिलने का समय तय कर सकते हैं।

ऑनलाइन फॉर्म भरने का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा, जबकि मोबाइल पर संपर्क सुबह 8 बजे से रात 10:30 बजे तक किया जा सकता है। हज से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मो. 8107866834 पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी सोसायटी के सदस्य मो. यूनुस नागौरी ने दी।

फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी ने बताया कि 2026 में हज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फिटनेस टिप्स, हेल्थ चेकअप और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सोसायटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य हाजियों के स्वागत एवं सहयोग में तत्पर रहेंगे। हज से जुड़ी किसी भी जानकारी व सहायता के लिए आवेदक उपलब्ध मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई हज यात्रियों की सेवा में हमेशा समर्पित रही है और भविष्य में भी आपकी खिदमत में मौजूद रहेगी।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: मोहर्रम के मौके ताजिए पर चढ़े सेहरे, याद-ए-हुसैन में हलीम और छबील का वितरण।

सोजत: मातमी पर्व मोहर्रम पर अखाड़े के लड़कों के हैरतअंगेज करतब, नगर पालिका ने किया लायसेंसदारों का सम्मान।