in

बारिश ने रपट को किया जर्जर अब्बासी ने किया मुआयना

*मानसून की बारिश ने बजरंग बाडी क्षेत्र में मचाया कहर मुख्य रपट हुई क्षतिग्रस्त*
पाली मुख्यालय पर स्थित हैदर अली शाह कालोनी क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बारिश ने क्षेत्र को बाढ़ जैसे हालात से रूबरू करा दिया है।

 

स्थानीय समाजसेवी गुलाम नबी उर्फ इलू अब्बासी ने बताया कि क्षेत्र में बारिश के जगह-जगह जलभराव होंने से आमजन गरीब मजदूरों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
भारी बारिश से नदी की रपट जो मस्तान शाह बाबा के पास वालें मार्ग पर जब पानी चढ़ कर रपट के ऊपर बहने लगता है ओर मार्ग अवरूद्ध हो जाता है।तो एक मात्र रास्ता टैगोर नगर ओर नये बस स्टैंड के सामने वाली रपट से ही क्षैत्रवासी आवागमन करते हैं।
लेकिन अब रपट भी मिट्टी बह कर निकल जाने से खोखली हो चुकी है। जिससे कभी भी भारी वाहन ट्रैक्टर जीप निकलने पर कोई हादसा होंने का अंदेशा बना हुआ है।
समय रहते रपट को नगर निगम प्रशासन मिट्टी पत्थर डलवा कर दुरुस्त करावें। जिससे कोई अनहोनी ना हो। अब्बासी ने बताया की क्षैत्र में जल भराव की निकासी के इंतेजामात भी करावें जिससे आम आदमी को राहत महसूस हो।
क्षेत्र में लगातार इलू अब्बासी दौरा कर जनसमस्याएं के समाधान के प्रयास कर रहें हैं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: सगाई में जा रहे परिवार की बाइक से टकराया डॉग, हादसे में युवक घायल, पत्नी-बेटी चोटिल।

गलत UPI पेमेंट पर न हो परेशान: राजस्थान पुलिस की साइबर एडवाइजरी जारी, जानें कैसे वापस पाएं अपनी रकम