*दुनियां ए फा़नी से रुखसत हुए खोखर*
*ज़मी खा गई नौज़वां कैसे कैसे*
पाली जिला मुख्यालय पर आज एक ऐसी शख्सियत इस दुनियां ए फा़नी से अपने अजीजों अकारीब़ ओर हम उम्र दोस्तों को छोड़ कर राहे हक से रुबरु होने के तवील रास्तों के सफ़र पर रूखसत हो ग ए । हम बात कर उस अपनेपन ओर बेदाग किरदार के शख्स मरहुम मौहम्मद सुवाल खोखर साहब के बारे में जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी किसी की दिल आजारी नहीं की ओर हर शख्स से बड़ी मौहब्बतों के साथ मिलते-जुलते थें।
सुवाल साहब ने अपनी जिंदगी दीनी तालीम ओर बाशरीयत गुजारी उन्होंने हमेशा हर शख्स से अपनी अपनी जिंदगी खुदा की बंदगी ओर मजलूमों की हिमायत में गुजारने की सीख देने के पैग़ाम के साथ गुजारी वो अपने अजीज दोस्तों ओर हम उम्र बुजुर्गों को हमेशा याद आऐंगे।
ओर उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
मरहुम मौहम्मद सुवाल साहब खोखर RJ22 News Pali के प्रमुख मौहम्मद जाहिद गौरी के नाना जान थें। उन्होंने गौरी को हमेशा मजलूमों की मदद करने की हिदायत दी ओर अपनी जिंदगी को हक ओर इंसाफ से गुज़ारने की सीख दी।
आज नेक शख्शियत मरहुम मौहम्मद सुवाल साहब खोखर के दुनियां ए फानी से रुखसत होने पर टीम के चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी सोजत प्रमुख अकरम खान रोहट प्रमुख सागरिका जैन ओर यशवंत राज सोनी ओर निज़ाम भाई तंवर व किशन दास रिपोर्टर ने खिराज़ ए अकीदत पेश कर बारगाह ए इलाही में मरहुम मौहम्मद सुवाल साहब खोखर के हक में मग्फिरत की दुआएं की।
ओर जन्नत में आला मकाम की दुआं की।
मरहुम मौहम्मद सुवाल साहब खोखर को पाली के मुस्लिम मुसाफिर खाना के पीछे शहर ए खांमोशां में 10/30 बजे दफ्न किया गया। जिसमें शहर के क ई मौजिज़ हज़रात व आलिम ए दीन ने शिरकत कर मरहुम के हक में दुआएं की।
*दुआगों*
RJ22 News Pali
टीम
in Pali News
दुनियां ए फा़नी से रुखसत हुए खोखर नम आंखों से दी विदाई
