पाली। शहर के प्रमुख चूड़ी व्यवसायी एवं समाजसेवी जनाब मुनाज़िर अली उर्फ मोनू भाई को राष्ट्रीय व्यापार संघ का सदस्य मनोनीत किए जाने पर शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही यह शुभ समाचार सामने आया, उनके मित्रों, शुभचिंतकों और व्यापारिक समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया।
स्थानीय समाजसेवियों और व्यापारियों ने मुनाज़िर अली को फूलों की माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। मौके पर खुशी और सम्मान का वातावरण देखने को मिला।
बधाई देने वालों में
कलीम साहब (नगर निगम), जाकिर भाई (नगर निगम), रज़ा अली, इंसाफ भाई सोलंकी, इफ्तेखार अली, राजा भाई सिरोही, अकरम भाई सोजत, सन्नू बॉस, जीशान भाई रंगरेज, जाहिद भाई गौरी, मोसिन डायर, नज़ीर भाई सिंधी, इमरान अली चूरीघर, इमरान चोपडर, वसीम अकरम, अली रज़ा, रिज़वान भाई, नदीम भाई, आसिफ भाई, रहीस भाई, रागिब भाई आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सभी ने मुनाज़िर अली को नई जिम्मेदारी के लिए मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि वे व्यापारियों की समस्याओं को मजबूती से राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे।