in

पाली। आरजे 22 न्यूज प्रमुख मोहम्मद जाहीद गौरी के नाना जनाब मोहम्मद सुवाल खोखर का 82 वर्ष की उम्र में निधन।

पाली। आज दोपहर शहर के वरिष्ठ नागरिक और आरजे22 न्यूज प्रमुख मोहम्मद जाहीद गौरी के नाना जनाब मोहम्मद सुवाल खोखर साहब का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे एक नेकदिल, मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से परिवार सहित समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।

रात 10:30 बजे पाली स्थित शहर-ए-खामोशा में उन्हें नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अंतिम विदाई में रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।

जनाब मरहूम मोहम्मद सुवाल खोखर साहब अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे समाज सेवा और अपने सद्व्यवहार के लिए सदैव याद किए जाएंगे।

आरजे22 न्यूज की पूरी टीम—मोहम्मद फैय्याज बुखारी, अकरम खान, सागरिका जैन, निज़ाम तंवर, यशवंत राज सोनी, किशन दास सहित सभी रिपोर्टर एवं शुभचिंतक—मरहूम के हक़ में दुआ पेश करते हैं और ईश्वर से परिवार को इस दुखद घड़ी में सब्र अता करने की कामना करते हैं।

आरजे22 न्यूज, पाली

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांडी नदी की रपट पर फिर जल स्थर बढ़ा

पाली। शहर के व्यवसायी मुनाज़िर अली राष्ट्रीय व्यापार संघ में मनोनीत, शहरवासियों में खुशी की लहर।