*पाली जिला मुख्यालय पर कल देर रात शुरू हुई बारिश से हैदर अली शाह कालोनी व सेंचुरियन गार्डन फ़िरदौस कालोनी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।वही नगर निगम प्रशासन ओर स्थानीय समाजसेवी आमजन को राहत पहुंचाने की मशक्कत कर रहे हैं।
बारिश की वजह से हैदर अली शाह कालोनी की मुख्य रपट पर पानी बहने से क्षेत्र वासियों को टैगोर नगर मार्ग की रपट से आवागमन करना पड़ रहा है।वही मुख्य बस स्टैंड रोड़ की रपट पर जलस्तर बढ़ने से पुलिस प्रशासन ने भी तैनाती कर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है। हैदर अली शाह कालोनी में समाजसेवी इलू अब्बासी ओर समाजसेवी अरबाज खान अज्जू की टीम JCB मशीन से जलभराव को वैकल्पिक व्यवस्था कर राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
वही सेंचुरियन गार्डन के पास बारिश का पानी जमा होने से फ़िरदौस कालोनी के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।नगर निगम प्रशासन से निवेदन है कि इन क्षेत्रों में खास ध्यान देकर आम आदमी को राहत पहुंचाए।
वही सुमेरपुर रोड़ बस स्टैंड पर सड़क पर हुए गड्ढे से वाहन चालकों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है।ओर दुपहिया वाहन चालक चोटग्रस्त भी हो सकतें हैं। फौरी तौर पर बारिश बंद होने पर गड्ढों को मिट्टी डलवा कर दुरुस्त करावें। जिससे आम जनता सुरक्षित रहें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****