पाली जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी कालोनी स्थित क्षेत्र के निवासी इन दिनों हो रही भारी बारिशत के चलतें परेशानी उठा रहें हैं।
यह जानकारी देते हुए स्थानीय मौहल्ला निवासी समाजसेवी मौहम्मद सत्तार पठान ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां क्षेत्र में बारिश का पानी जमा हो रहा है।
जिसकी असल वजह गली मौहल्लों में नालियों को बंद कर गया है।ओर बारिश के चलतें कुछ बंद पड़े मकान भी जर्जर अवस्था में है जो कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है।
पठान सहित मौहल्ले वासीयों ने नगर निगम प्रशासन ओर स्थानीय विधायक श्री भीमराज भाटी से भी क्षेत्र में दौरा कर उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।
क्षेत्र में मध्यम वर्ग के मजदूर व ग़रीब परिवार निवास करते हैं जो पूर्व में भी नगर निगम प्रशासन को अवगत करवा चुकें हैं।
RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****
in Pali News