*भूस्खलन से हज़रत पीर नौगज बाबा दरगाह शरीफ क्षेत्र में ज़मीन धसकने पर मरम्मत की मांग
पाली जिला कलेक्टर श्री एल एन मंत्री से कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री अज़ीज़ दर्द ने 18/7/2025को भारी मात्रा में बारिश होने से हज़रत पीर नौगज बाबा दरगाह शरीफ सोजत के परिसर व आसपास के क्षेत्र भूस्खलन होंने से क्षेत्र में दरारें पड़ने ओर दरगाह शरीफ का कुछ हिस्सा ढहने से दरगाह शरीफ के हिंदू व मुस्लिम श्रद्धालु जायरीनों की आस्था को देखते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ओर दरगाह शरीफ की मरम्मत कार्य करवाने की पुरजोर मांग की। श्री दर्द ने सरकार द्वारा प्राचीन धरोहरों को संरक्षित योजना के माध्यम से बजट जारी कर राहत पहुंचाने की मांग रखी।
साथ ही वक्फ़ बौर्ड चैयरमेन श्री खानू खान बुधवाली जयपुर को भी पत्र भेजकर क्षेत्र में कार्य करवाने ओर आम जायरीनों की अकीदत का ख्याल रखने की बात कही। जिलाअध्यक्ष ने दरगाह परिसर सहित क्षेत्र में मिट्टी डलवा कर दुरुस्त कराने की मांग की।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****