पाली। हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव भांवरी गांव में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में करीब 2000 पौधे लगाए गए।
मंत्री ने नीम का पौधा लगाकर किया शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जिला वृक्ष नीम का पौधा लगाकर की। उनके साथ प्रभारी सचिव अश्विनी भगत, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, सीईओ मुकेश चौधरी और प्रधान मोहिनी देवी ने भी पौधारोपण किया। सभी ने सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो खिंचवाकर हरियाली का संदेश दिया।
पौधारोपण की महत्ता पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को माता-पिता के नाम से एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले साल हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए लगभग 70 प्रतिशत पौधे अब वृक्ष बनने की दिशा में अग्रसर हैं।
बच्चों को दी प्रेरणा
मंत्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता और परिवार के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से न केवल पर्यावरण स्वच्छ होगा, बल्कि तापमान में कमी लाने और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण देने में मदद मिलेगी।
पीएम की मन की बात का प्रसारण
कार्यक्रम के बाद जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना। इसके पश्चात स्वागत समारोह में प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर का स्थानीय स्कूल की बालिकाओं ने तिलक कर अभिनंदन किया। वन विभाग, पाली ने उन्हें साफा पहनाकर व तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह, डीएफओ बाला मुरुगन, ग्राम पंचायत प्रशासक सुनीता त्रिवेदी, मोहनलाल सायरचंद चेरेटिबल ट्रस्ट के गौतम कवाड, हर्षवर्धन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, समाजसेवी पुखराज पटेल सहित जिले के अधिकारी, नागरिक, ग्रामीण व विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।