पाली 21/9/2025जिला मुख्यालय पर स्थित बांगड़ अस्पताल में आज दावत ए इस्लामी GNRF फाउंडेशन के बैनर तले पीड़ित मानवता की सेवा में एक विशाल महा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें दावत ए इस्लामी के सरब़राह ने जानकारी देते हुए बताया कि दावत ए इस्लामी पुरे मुल्क में पीड़ित मानवता ओर शिक्षा व जनहित के कामों को बखूबी अंजाम देने में जुटीं हुई है।
हमारे फाउंडेशन द्वारा बिना किसी भेदभाव ओर बिना जाति पांती के सिर्फ ओर सिर्फ इंसानियत के लिए खिदमत देकर अपनी भागीदारी निभा रही हैं।
महा रक्तदान शिविर में शुरुआत में करीब 35से 40 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हो चुका है ओर दावत ए इस्लामी करीब आज समापन तक 200से 250 युनिट रक्तदान का लक्ष्य तक पहुंचाने में तमाम दावत ए इस्लामी के खिदमतगार लगे हुए हैं।

कार्यक्रम में विधायक श्री भीमराज भाटी व जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रहेगी।
ज्ञात रहे दावत ए इस्लामी सामाजिक व दीनी तालीम के काम सिर्फ और सिर्फ अल्लाह की रज़ा के लिए अंजाम देती रही है।
ओर अभी हाल ही सुबा ए पंजाब में जो भीषण बाढ़ से मानव संकट आया है।
उसमें में दावत ए इस्लामी के द्वारा हरसंभव मदद करने में जुटी हुई है।

दावत ए इस्लामी के सरब़राह ने सभी रक्तदाताओं ओर मेडिकल स्टाफ का खैर मख्दम का शुक्रिया अदा किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********
