*ज़श्न ए गौसूलव़रा की तैयारियों को लेकर कमेटी अराकिन जुटें*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित नाडी मौहल्ला मिलाद चौक में आगामी कार्यक्रम ज़श्न ए गौसूलव़रा की तैयारियों को लेकर सदर नजमूद्दीन साहब की क़यादत में तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।
सदर साहब ने बताया की कक्षा 10वीं से B.A तक के मुस्लिम समाज के छात्र छात्राओं को अपील की जाती है कि अपने मार्कशीट की कापी बादशाह का झंडा केरिया दरवाजा स्थित एच एम शर्टीग शुटिंग पर जल्द से जल्द जमा करवाएं।नायब़ सदर नियाज़ अली ने बताया की ग्यारहवीं शरीफ ज़श्न ए गौसूलव़रा के मौके पर हिंदुस्तान के सूबा ए उत्तराखंड के मशहूर ओ मारुफ़ हज़रत अल्लामा जनाब मुफ्ती मोहम्मद फैजान रज़ा मरकज़ ए अहले सुन्नत दारूलउलूम काशीपुर कौम से खिताब़ फरमाएंगे।
ज़श्न की तैयारियों को लेकर सैकैर्टरी सैय्यद इम्तियाज अली सैयद मुख्तियार अली इस्राइल भाई समाजसेवी इंसाफ भाई सोलंकी खत्री इकरामुद्दीन वैलिम शरीफ़ भाई गौरी व जाकीर गौरी निसार भाई खिलेरी मौहम्मद युसूफ शानू वैलिम ओर शाकिब़ मोयल व शोएब़ अली अपनी अपनी जिम्मेदारी में जुटे हुए हैं।वही युवा समाजसेवी सद्दाम वैलिम ने बताया कि
जश्न ए गौसूलव़रा सरकार ए गौसे आज़म की नजरों नियाज़ को लेकर मुस्लिम समाज में बेहद खुशी का आलम है।ओर हर मोमीन सरकार गौसे आज़म के मुक़द्दस दिन को लेकर खुशी में मुब्तिला है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

