in

गंगापुर सिटी में दरिंदगी: महिला के दोनों पैर काटकर लूटे चांदी के कड़े, पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाया मामला।

गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर)। राजस्थान के गंगापुर सिटी में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक शातिर युवक ने मजदूरी का झांसा देकर महिला को बुलाया और फिर उसकी बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने महिला के दोनों पैर काटकर करीब डेढ़ किलो चांदी के कड़े लूट लिए।

घायल महिला की पहचान कमला देवी पत्नी मंगूराम, निवासी सीतोड़ गांव (बामनवास) के रूप में हुई है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं।

मजदूरी का झांसा, फिर अमानवीय वारदात

जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले कमला देवी और उनकी बहू से मजदूरी के बहाने संपर्क किया। गुरुवार को दोनों को गंगापुर सिटी बुलाया गया, लेकिन रास्ते में बहू को उतारकर आरोपी कमला देवी को अपने साथ ले गया। कुछ घंटे बाद महिला सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिलीं, उनके दोनों पैर काट दिए गए थे।

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस की तत्परता से बची जान

सूचना मिलते ही गंगापुर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कमला देवी को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

5 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने विशेष टीम गठित की। एएसपी राकेश राजोरा के निर्देशन में पुलिस ने मोबाइल डेटा, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई शुरू की।

सिर्फ 5 घंटे में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

मुख्य अभियुक्त राम अवतार बैरवा उर्फ कालू और उसकी महिला साथी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों ने पहले से योजना बनाकर मजदूरी का झांसा दिया और सुनसान इलाके में ले जाकर महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए।

पुलिस का सख्त रुख

एसपी बेनीवाल ने कहा कि इस जघन्य अपराध ने समाज को झकझोर दिया है। ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास, लूट और साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह वारदात इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, लेकिन पुलिस की तत्पर कार्रवाई ने राहत दी है। स्थानीय लोग अब सख्त सजा की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अमानवीय हरकत करने की हिम्मत न करे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पणियारी बाइपास पर ट्रैलर व थैस्रर मशीन में भींड़न्त लगा लम्बा जाम

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह शरीफ के 722वें उर्स ए पाक पर भेजा सद्भावना पत्र