पाली। मायरा भरने के बाद घर लौटे 55 वर्षीय बिजनेसमैन पेमाराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुणे में जनरल स्टोर चलाने वाले पेमाराम अपनी भांजी और भांजे की शादी में शामिल होने व मायरा भरने ग्रामीण क्षेत्र में आए थे।

समारोह के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने स्कूटी से 3 किमी दूर अपने गांव पहुंचकर आराम किया, लेकिन हालत और खराब हो गई। परिजन उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुणे से मायरा भरने आए थे पेमाराम..
हेमावास गांव के मूल निवासी पेमाराम कई सालों से पुणे में अपना कारोबार कर रहे थे। पाली जिले के सोनाई मांझी गांव में उनकी बहन मंजू के दोनों बच्चों—अंजू की शादी 23 नवंबर व मनीष की शादी 25 नवंबर—का आयोजन था। दोनों के मायरे के लिए पेमाराम विशेष तौर पर पुणे से आए थे।
करीब 7 लाख रुपए का मायरा भरा, चुनरी ओढ़ाई
23 नवंबर को पेमाराम अपने भाई प्रकाश, सूजाराम और अन्य परिजनों के साथ मायरा लेकर सोनाई मांझी गांव पहुंचे। उन्होंने लगभग 7 लाख रुपए का मायरा भरा और बहन को चुनरी ओढ़ाई। घर में खुशी का माहौल था। सभी ने साथ बैठकर भोजन भी किया।
तबीयत बिगड़ी तो स्कूटी से अकेले लौटे घर..
शादी कार्यक्रम के दौरान पेमाराम को अचानक बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने अपने भाइयों को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही और वे घर जा रहे हैं। इसके बाद वे स्कूटी से 3 किमी दूर स्थित हेमावास गांव अपने घर पहुंचे।
आराम के बाद भी हालत नहीं सुधरी..
घर पहुंचकर वे कुछ देर सोए, लेकिन तबीयत और खराब होती गई। उन्होंने भाइयों को फोन कर बुलाया। इसके बाद परिजन उन्हें तुरंत बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
कार्डियक अरेस्ट होने की आशंका..
डॉक्टरों के अनुसार अचानक इस तरह गिरावट सामान्यतः कार्डियक अरेस्ट में होती है। हालांकि परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके कारण मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका।

