in ,

मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस; मुंबई में श्मशान घाट पर जुटा परिवार और बॉलीवुड के कलाकार,सन्नी देओल ने दी मुखाग्नि।

मुम्बई।बॉलीवुड के वेटरन और लीजेंड्री एक्टर, जिन्हें ‘ही-मैन’ के नाम से जाना जाता था, धर्मेंद्र जी का आज लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद पूरे फिल्म जगत और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. धर्मेंद्र जी ने मुंबई स्थित अपने जुहू आवास पर अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरे देओल परिवार के सभी सदस्य घर पर इकट्ठा हो गए हैं।

इस दुखद घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए कई करीबी हस्तियों का उनके घर और शमशान घाट पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

 

अभिनेता अमिताभ बच्चन. आमिर खान,गौरी खान,सलीम खान,सलमान खान,संजय दत्त,आशुतोष गोवारिकर,अभीषेक बच्चन, सहित कई एक्टर और स्टार्स श्मशान घाट पहुंचे है. अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए उनके जुहू स्थित घर के बाहर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

इलाज के लिए हुए थे डिस्चार्ज..

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में परिवार के कहने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था . जिसके बाद उनका इलाज घर पर ही जारी था, जहां आज उनका निधन हो गया।

धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक से अधिक के करियर में भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी, धरम जी ने लगभग 300 फिल्मो मे अभीनय किया।

इक्कीस’ का पोस्टर आज ही हुआ है रिलीज..

बता दें कि आज यानी सोमवार को दिन उनकी अमकमिंग मूवी ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्ट रिलीज हुआ है. इस पोस्ट में धर्मेंद्र का एक वॉइस नोट भी है. उनकी आवाज सुनकर फैन्स इमोशनल हो रहे हैं।

शमशान घाट पर परिवार के सदस्यों के अलावा सिनेमा जगत कि कई मशहूर हस्तियां उपस्थित थी।

धर्मेंद्र को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सन्नी देओल ने दी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोशल मिडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्ड नंबर 11 में पाइप लाइन लीक होने के चलते क्षेत्र में गंदा बदबूदार पानी सप्लाई संक्रमण ओर पीलिया फैलने का डर

पाली: मायरा भरकर लौटे 55 वर्षीय पेमाराम की हार्ट अटैक से मौत, शादी वाले घर में खुशी मातम में बदली।