पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नंबर 11 में पिछले 3/4महिने से वार्ड
के मस्जिद क्षेत्र के आस पास के निवासियों को पेयजल आपूर्ति में लिकेज के चलते गंदा बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है।यह जानकारी देते हुए वार्ड के युवा नेता व समाजसेवी सैफूल खिलजी ने बताया कि क्षेत्र में पाइप लाइन लीक होने की समस्या से क्षैत्र वासी परेशान हैं।ओर क्षेत्र में पीलिया जैसी भंयकर संक्रमण बीमारी फैलने का अंदेशा है।जलदाय विभाग ओर LNTके अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया है।मगर जांच के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता इमरान खिलजी ने बताया कि पूर्व में भी करीब 6साल पहले इसी तरह की समस्या से क्षैत्र वासी परेशानी उठा चुके हैं।उस वक्त भी क्षेत्र में पीलिया संक्रमण फैला था।ओर काफी मोहल्ले वासियों को गंभीर बीमारी ने घेरा था LNT ओर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से क्षैत्र वासियों की मांग है कि उक्त समस्या से वार्ड वासियों को राहत दिलाने ओर शुद्ध जल की सप्लाई करवाने की मांग की।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

