*भाजपा सरकार के 2साल भाजपा सरकार सुशासन अभियान में
जिला कलेक्टर एल एन मंत्री व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख व पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा व जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी की मोजुदगी में
सड़क सुरक्षा व आमजन की सुरक्षा को लेकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस जवान व स्कूली बच्चों व नर्सिंग स्टाफ को रैली के रूप में व्यास सर्किल से रवाना कर अहिंसा सर्किल सुरजपोल होते हुए
अंबेडकर सर्किल होकर पुनः जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर जिला कलेक्टर ने रैली को संबोधित कर पारदर्शिता ओर जनहित कारी योजनाओं का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम 24दिसंम्ब़र तक जनकल्याणकारी गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा। रैली में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी भाजपा नेता रामकिशोर साबू सहित भाजपा नेता व समाजसेवी उपस्थित रहे।**RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********

