पाली/अज़मेर शहंशाह ए हिंदुस्तान हज़रत सूफी ख्वाजा
मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह का 814वां सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह परिसर में स्थित दोनों देग का ठेका
15दिन के लिए 3 करौड़ 40लाख रूपये में हुआ।जिसकी बोली 14घंटे तक चली एक ठेका शुक्रवार सुबह 6 बजे फाइनल हुआ।ठेके की शुरुआत 17दिसम्ब़र से शुरू हो चुकी। संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान व संस्था अंजुमन शेख जादगान की ओर से संयुक्त रूप से यह ठेका दिया गया है।
उर्स ए पाक में हजारों की तादाद में जायरीन शिरकत कर ख्वाजा ए ख्वाज़गान में आकर अपनी अपनी झोलीयां भरकर मुरादे पाते हैं। उर्स ए पाक के दौरान दरगाह शरीफ का जन्नती दरवाजा खोला जाता है।अता ए रसूल के दर से सैकड़ों बेऔलाद औलाद पाते हैं ओर हजारों की तादात में अपने मुरादें पाकर खुशीयों से लबरेज़ होकर लौटते हैं।यह वो सखी़ दरबार है जहां पुरी दुनियां से अकीदतमंद जायरीनों का लगातार तांता लगा रहता है।
ओर इस दरबार ए ख़्वाजा में देश विदेश से राजसत्ता में बैठे आला पदों पर आसीन राजनितिज्ञो ओर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी चादर ए मुबारक पेश कर अकीदत का इज़हार सालों से करतें आ रहें हैं। उर्स ए पाक में मुल्क में अमन-चैन ओर मुल्क की हिफाजत ओर तरक्की की दुआएं की जाएगी।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********

