पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नंबर 29के है भाग संख्या
110 में आज BLO हीरालाल पटेल के साथ सहयोग कर धर्मपुरा दरगाह कमेटी सदर रोशन अली तंवर व समाजसेवी शाकीर अली तंवर व इक़बाल भाटी ने वार्ड वासियों के जो मतदाता SIR की प्रक्रिया के दौरान फ़ार्म सही से जानकारी ना भर सकें ओर मेपिंग लिस्ट में ना सकें
उन मतदाताओं के लिए शुद्धि करण फ़ार्म पुनः भरवाकर BLO के पास जमा कराने में जुटे हुए हैं। हर वार्ड के एक एक मतदाता को जागरुकता का परिचय देते हुए अपने अपने फ़ार्म जमा करवा कर अपने अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित करें।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी********—