*पाली जिला मुख्यालय पर राजस्थान से अभिनय की शुरुआत करने व
गुजरात फिल्म इंडस्ट्रीज में धुम मचाने वाली स्टार अभिनेत्री हेमलता गुजराती के बरसों बाद पाली स्थित
माता रानी भटियानी मंदिर के दर्शन लाभ लेने के लिए पाली आने पर फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर व अभिनेता कलीम अख्तर
समाजसेवी फारुक रंगीला सहित स्थानीय फिल्म कलाकारों से भेंट कर मुलाकात की।ओर बताया की मैंने फ़िल्म इंडस्ट्री में जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक संदीप वैष्णव के

निर्देशन में महान् धार्मिक फिल्म*मां भटियाणी सा राति जौगो* में अभिनय कर राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्रीज में प्रवेश किया था।ओर बरसों बाद इस धार्मिक स्थल पर दर्शन कर मुझे बड़ी खुशी हुई है। गुजराती फिल्म
स्टार हेमलता गुजराती ने क ई राजस्थानी फिल्मों के साथ साथ गुजारती फिल्मों में अभिनय कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।आज भी गुजरात में इनकी फिल्मायी गई फिल्में सिनेमाघरों में धुम मचा रही है।ओर जनता इनकी आने वाली फिल्मों का बेताबी से इंतजार करती है। फिल्म अभिनेता व निर्माता कलीम अख्तर ने बताया की हेमलता गुजराती राजस्थानी व गुजराती फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना एक अलग ही मकाम बनाए हुए हैं।
जनता आज भी इनके अभिनय की दीवानी है। गुजराती फिल्म इंडस्ट्रीज की स्टार अभिनेत्री हेमलता गुजराती के पाली आगमन पर स्थानीय लोगों व कलाकारों ने भव्य स्वागत किया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********-*
